छेड़छाड़ से तंग आकर सुसाइड मामले में प्रिंसिपल गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंगलवार को ही इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नोएडा के एसएसपी को तलब किया था। छात्रा के पिता के वकील विनयशरण ने बताया कि इलाहाबाद कोर्ट ने एसएसपी की जांच को संतोषजनक नहीं बताया। इसी के बाद पुलिस ने कार्रवाई की।
मालूम हो कि 20 मार्च को नौवीं की छात्रा ने सुसाइड कर लिया था। परिवार के लोगों ने टीचर नीरज आनंद, राजीव सहगल और प्रिंसिपल के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया था। छात्रा महान कथक नृतक बिरजू महाराज की शिष्या थी।