बीजेपी के बाद अब कांग्रेस संग आ सकती है पीडीपी पार्टी

हालिया समय में भारतीय जनता पार्टी ने पीडीपी से अपने गठबंधन तोड़ दिए। इसके बाद सरकार के अल्पमत में आने के बाद महबूबा मुफ्ती को अपने मुख्मंत्री पद को छोड़ना पड़ा। ऐसे में वहां अब छह माह के लिए राज्यपाल शासन लग चुका है।
इसी बीच एक बड़ी खबर यह सामने आ रही है कि जम्मू-कश्मीर में कुछ निर्दलीय विधायकों के समर्थन से पीडीपी और कांग्रेस गठबंधन सरकार बनाने की संभावनाएं तलाशने में जुट गए हैं।
गौरतलब है कि जब भाजपा ने जम्मू कश्मीर की पार्टी पीडीपी से गठबधंन तोड़ने का ऐलान किया था, तब उस समय कांग्रेस व नेशनल कांफ्रेंस ने सरकार बनाने से पूरी तरह से इन्कार कर दिया था। इसके बाद ही राज्यपाल शासन लगा। हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि पीडीपी और कांग्रेस के बीच जरूर कुछ खिचड़ी पक रही है।
ख़बरों की मानें तो पीडीपी की अध्यक्षता महबूबा मुफ्ती कांग्रेस की कुछ वरिष्ठ नेताओं के संपर्क में है। साथ ही ऐसी खबर सामने आ रही है कि महबूबा की महबूबा की गुलाम नबी आजाद और सोनिया गांधी से भी मुलाकात हो सकती है। ऐसे में अब यह देखना बेहद दिलचस्प रहेगा कि आने वाले समय में जम्मू कश्मीर की राजनीति किस तरफ करवट लेती है।