कास्टिंग काउच और शॉर्ट कट को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस का बड़ा बयान


शॉर्टकट पाने वाले लोग अक्सर कास्टिंग काउच का शिकार हो जाते हैं। मैं खुशनसीब हूं कि ऐसे लोगों से पाला नहीं पड़ा। कानपुर के रतनलाल नगर में रहने वाली नैंसी मारवाह 13 जुलाई को रिलीज हो रही फिल्म ‘तेरी भाभी है पगले’ में नजर आएंगी।

नॉस्ट्रम एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन विनोद तिवारी ने किया है। नैंसी के साथ फिल्म में अमन वर्मा, रजनीश दुग्गल, दीपशिखा नागपाल, मुकुल देव, कृष्णा अभिषेक, नाज हुसैन, ख्याली, सुनील पाल भी हैं। स्वरूप नगर स्थित रेस्त्रां में आयोजित वार्ता में नैंसी ने बताया कि यह उनकी तीसरी फिल्म है।

इससे पहले वह गोविंदा के साथ आ गया 'हीरो' और जिमी शेरगिल के साथ 'ये तो टू मच हो गया' फिल्म में काम कर चुकी हैं। आपको बता दें कि पांच साल पहले मुंबई का रुख करने वाली नैंसी ने बालाजी टेलीफिल्म के सीरियल ‘किन्ना सोणा तेनूं रब ने बनाया’ से करियर की शुरुआत की थी।