थाईलैंड : 9 दिन बाद गुफा में जिंदा मिले बच्चे

थाईलैंड की नेवी सील के सामने बाढ़ का बढ़ता जलस्तर और खाद्य सामान को पहुंचाना है।
सेना के अनुसार बच्चों के लिए खाना जुटाया जा रहा है जो कम से कम चार महीने तक चल सके।
टैम लुंग गुफा बाढ़ के समय हमेशा पानी से भर जाती है और बाढ़ का पानी सितंबर या अक्टूबर के महीने तक रहता है।
गुफा में भरे पानी को पंप के जरिए बाहर निकालने की कोशिशें भी की जा रही हैं, लेकिन इसमें अधिक सफलता नहीं मिल रही है।
फुटबॉल की यह टीम बीते 13 दिनों से लापता है। सोमवार को गोताखोर इनका पता लगाने में कामयाब रहे। लापता समूह के परिवार वाले इस खबरको सुनकर खुशी से चहक उठे।