डेढ़ माह में ही टूट गयी 72 साल के बुजुर्ग और 22 की युवती की शादी

सुंदरबनी के जोगीनाला गांव के 72 वर्षीय पूर्व सैनिक मोहर सिंह ने डेढ़ माह पहले रियासी जिले के एक गांव की 22 साल की विधवा महिला से शादी की थी।
मंगलवार रात उसने अपने घर में शादी समारोह का आयोजन किया, जिसमें जश्न के दौरान दोनों पक्षों में मारपीट हुई, जिसके बाद बुधवार को मामला थाने तक पहुंचा। वहां वर-वधू ने एक-दूसरे के साथ रहने से इंकार कर दिया था।