अनियंत्रित बोलेरो खाई में पलटी 2 की मौत, 6 गंभीर
वाराणसी। मिर्जापुर के राजगढ मे प्राचीन हनुमान मंदिर दादरा के आगे चुनार राजगढ़ मार्ग हिनौता मोड़ पर अनियंत्रित होकर बोलेरो पलट गई। बोलेरो सवार आठ लोगों में से दो लोग की मौके पर मौत हो गई ।
जिसमें राकेश चौरसिया 19 वर्ष पुत्र शिव पूजन व चंदन चैरसिया 23 वर्ष पुत्र भोला चौरसिया और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको सीएचसी राजगढ़ के चिकित्सकों द्वारा बेहतर उपचार के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए भेज दिया गया। बोलेरो सवार सभी लोग राजपुर सोनभद्र के निवासी बताए जा रहे हैं ।
अहरौरा थाना क्षेत्र के पटिहटा गांव से बारात करके अपने गांव राजपुर सोनभद्र जा रहे थे रास्ते में हनुमान मंदिर के पास बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें आठ लोग सवार थे उसमें से दो लोग की मौके पर मौत हो गई और छः लोग घायल हो गए।बोलेरो चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। घटना रात्री का बताया जा रहा है राहगीरों की सुचना पर मौके पर पीआरवी 100 व मडिहान थाना प्रभारी विजय शंकर सिंह पटेल के साथ राजगढ़ पुलिस चौकी के का० सुधीर चौधरी, रमेश यादव, शैलेष यादव, अरुण कुमार, सदाशिव राय पहुंच कर अनियंत्रित होकर खाई में गिरी गाड़ी को सीधा कराया गया और मृतक तथा घायलों को बड़ी मुश्किल से गाड़ी से बाहर निकाला गया तथा सभी घायलों को सीएचसी राजगढ़ पहुंचाया गया।
चिकित्सकों ने घायलों को प्राथमिक उपचार कर वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। दोनों शव को पुलिस राजगढ़ चौकी ले आए। शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया और राजगढ़ पुलिस बोलेरो को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।