ऑटो व ट्रैक्टर की टक्कर मे 1 की मौत, 4 घायल

प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑटो चालक शहर के रौजा से यात्रियों को भरकर मुहम्म्दाबाद की तरफ जा रहा था कि तभी हरिहरपुर गांव के पास मुहम्मदाबाद की तरफ से तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर से भीषण टक्कर हो गयी। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक अपने ट्रैक्टर मे बहुत ही तेज़ ध्वनि मे गाना बजते हुए और तेज़ रफ्तार मे था और ठीक सामने से ऑटो मे टक्कर मार दिया
टक्कर इतनी जोरदार थी कि इससे घायल शहर कोतवाली क्षेत्र के रजदेपुर नई बस्ती निवासी रियाज 17 वर्ष की जिला अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी। इस भीषण टक्कर मे ऑटो मे बैठे अन्य सवारियों शाजिद खान(25) निवासी महरुपुर, मुहम्मदाबाद, अख्तर(24) नई बस्ती रजदेपुर, गाजीपुर, रियाज खान(38) निवासी परवा, नोनहरा, व एक अन्य व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 50 वर्ष बताई जा रही है, उसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है व उसको भी गंभीर चोट आई। जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जिला चिकित्सालय के हालात ऐसे है कि वहा चिकित्सको की कमी के वजह से मामूली चोट के लिए भी मरीजो को बाहर रेफर करना मजबूरी हो गई है। ऐसे मे दुर्घटना मे घायल तीन लोगो को जिला चिकित्सालय ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।