मोदी ने जनता को झूठ बोलकर छलाः इंदिरा

मंगलवार को जसपुर पहुंची नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हद्वयेश एवं प्रदेशाध्यक्ष प्रीतम सिंह का विधायक आदेश चैहान एवं अन्य कांग्रेसियों ने स्वागत किया। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हद्वयेश ने कहा कि देश के पीएम ने जनता से झूठ बोलकर गददी हासिल की है। पीएम मोदी ने जनता से किया कोई वादा पूरा नहीं किया है। न कालाधन आया ओर न ही लोगों के खातों में १५ लाख रूपये आये। बेरोजगारों को नोकरी नहीं मिली। किसानों को उनकी उपज का डेढ़ गुना मूल्य भी नहीं मिला।
किसान कर्ज में डूबकर आत्म हत्या कर रहा है। उनके ऋण माफ नहीं हुए है। प्रदेशाध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार ने तीन माह में लोकायुक्त का गठन करने की बात कही थी। सरकार बने डेढ़ साल हो चुका है। सरकार उसे लटकाये हुये है। सरकार ने लोकायुक्त पर बैक रोल का काम किया है।
उन्होंने कहा कि एनसीईआरटी की पुस्तकें पूरे राज्य में लागू नहीं हो पाई है। दोनों नेताओं ने सरकार बनने के बाद राज्य में विकास अवरूद्व होने एवं शराब एवं खनन माफियाओं को संरक्षण देने के आरोप लगाये।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनहित के मुददों पर सड़क से लेकर सदन तक भाजपा का विरोध करेगी। मौके पर विधायक आदेश चैहान, रवि डोगरा, जाकिर हुसैन, डा.यूनूस चैधरी, संदीप सहगल, अरूण चैहान, जितेंद्र सरस्वती, सुल्तान भारती, मुकेश सिंह, राहुल गहलोत, डा.शुभ, नईम प्रधान, गजेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, मो.आरिफ, देवेंद्र सिंह, इख्तियार बब्लू, डा.एमपी सिंह, बलवीर सहोता, वरूण गहलोत, मो.आरिफ,आफताब, शेर अली, ज्येंद्रपाल, भीष्म सिंह,सुधीर अग्रवाल, आदि मौजूद रहे।