भारत में अलविदा जुमा आज, दो ईद होने के आसार

गुरूवार को शाम से देर रात तक चांद के दीदार को लेकर असमंजस की स्थिति रही। सबसे पहले ऐलान हुआ कि चांद की तस्दीक नहीं हुई है, लेकिन बाद में हिलाल कमेटी की मीटिंग देवबंद में दोबारा बैठी। कहा जा रहा था कि ईद के चांद का ऐलान हो सकता है। लेकिन मोहतबर शहादत न होने पर चांद की तस्दीक नहीं हुई। ऐलान किया गया कि ईद 16 जून की होगी। अब आज 15 जून को फिर से अलविदा जुमे की नमाज़ होगी।
वहीं सुन्नी बरेलवी मसलहक के मुसलमानों ने देवबंदी व अन्य से एक दिन बाद माहे रमज़ान की शुरूआत की थी। कल सुन्नी बरेलवी उलेमाओं ने भी ऐलान किया कि 15 जून की शाम चांद दिखने पर ईद 16 जून को होगी। जबकि चांद न दिखने पर 17 जून इतवार को ईद मनायी जाएगी।
सुन्नी बरेलवी मसलहक के मुसलमानों को चांद की तस्दीक आज न होने पर देश में 2 ईद हो सकती हैं। वहीं विदेशों में आज ईद मनायी जा रही है।