90 करोड़ रुपये के लालच में दे दी नरबलि, तांत्रिक सहित 5 अरेस्ट
आरोप है कि 90 करोड़ रुपये के लालच के चलते हैरान कर देने वाले इस मामले में तांत्रिक ने चार युवकों को अपने जाल में फंसाकर उनसे नरबलि दिलवा दी। हाथरस के रहने वाले तांत्रिक ने पहले चार युवकों के साथ मिलकर एक व्यक्ति की हत्या की और फिर गला घोंटकर की गई हत्या में इस्तेमाल रस्सी की पूजा करने से 90 करोड़ रुपये मिलने का झांसा दिया।
तांत्रिक ने युवकों के साथ मिलकर बीते दो अप्रैल को एक 19 साल के युवक की हत्या कर दी और फिर मृतक का शव यमुना में बहा दिया। पुलिस ने तांत्रिक सहित पांचों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।