आतंकी हमले को लेकर उलेमाओं ने की अमन चैन की दुआ
मुरादाबाद। कश्मीर में हो रही हिंसा, दहशतगर्दी, पत्थरबाजी व आतंकी हमले को लेकर मुरादाबाद के उलेमाओं ने तमाम लोगों के साथ अमन-चैन व भाईचारा के लिए दुआ की है।

इस दौरान बताया गया कि कश्मीर में जो लोग पत्थरबाजी कर रहे है, जो दहशतगर्द हैं, उसे खुदा अक्ल दे, वो पत्थरबाजी, दहशतगर्दी से बाज आएं, अल्लाह उन्हें सच्चा इंसान बनाए, इंसानों का कत्लेआम न करें।
वहीं देश में मुसलमानो पर हो रहे अत्याचार पर भी कहा गया कि जो फिरकापरस्त ताकतें मुसलमानों को निशाना बना रही हैं, उन्हें नुकसान पहुंचा रही हैं, उन्हें तरह-तरह से परेशान कर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्हें भी अल्लाहताला अक्ल दे जिससे देश मे अमन कायम हो सके।
यहां तमाम सूफियाने इकराम उलेमा मौजूद रहे, जहां मु़फ्ती रईस अशरफी ने बताया कि कश्मीर और बंगाल में दहशतगर्दी के खात्मे के लिए भी दुआ की है। दुआ में कहा गया है कि हमारे मुल्क से आतंक और दहशतगर्दी खत्म हो जाए जिससे देश में अमन और सुकून कायम हो, जो दहशतगर्दी कर रहे हैं उसे इंसानी सबक अता फरमाएं। -सांकेतिक तस्वीर
इस दौरान बताया गया कि कश्मीर में जो लोग पत्थरबाजी कर रहे है, जो दहशतगर्द हैं, उसे खुदा अक्ल दे, वो पत्थरबाजी, दहशतगर्दी से बाज आएं, अल्लाह उन्हें सच्चा इंसान बनाए, इंसानों का कत्लेआम न करें।
वहीं देश में मुसलमानो पर हो रहे अत्याचार पर भी कहा गया कि जो फिरकापरस्त ताकतें मुसलमानों को निशाना बना रही हैं, उन्हें नुकसान पहुंचा रही हैं, उन्हें तरह-तरह से परेशान कर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्हें भी अल्लाहताला अक्ल दे जिससे देश मे अमन कायम हो सके।
यहां तमाम सूफियाने इकराम उलेमा मौजूद रहे, जहां मु़फ्ती रईस अशरफी ने बताया कि कश्मीर और बंगाल में दहशतगर्दी के खात्मे के लिए भी दुआ की है। दुआ में कहा गया है कि हमारे मुल्क से आतंक और दहशतगर्दी खत्म हो जाए जिससे देश में अमन और सुकून कायम हो, जो दहशतगर्दी कर रहे हैं उसे इंसानी सबक अता फरमाएं। -सांकेतिक तस्वीर