BJP मंत्री बोले- बकरे का मांस होता है महंगा इसलिए लोग खाते है बीफ
नई दिल्ली। गोरक्षा के नाम पर बढ़ रही हिंसा पर मोदी सरकार के सामाजिक न्याय राज्य मंत्री राम दास अठावले ने गोरक्षकों पर निशाना साधा है। रामदास अठावले ने 'हिंसक गोरक्षकों' के लिए कड़ी सजा की मांग की है।अठावले ने कहा कि सबको बीफ खाने का अधिकार है।उन्होंने कहा कि गोरक्षा के नाम पर भक्षक बनना ठीक नहीं है.
रिपोर्ट्स के अनुसार मंत्री ने कहा कि गाय के नाम पर हो रही हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री खुद कई बार चेतावनी दे चुके हैं, लेकिन फिर भी इस तरह की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है।नागपुर में एक शख्स को कथित तौर पर गोमांस ले जाने के शक में बुरी तरह से पीटा गया था।मंत्री ने इस घटना की निंदा की।
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ने कहा कि सबको बीफ खाने का अधिकार है।बकरी का मांस महंगा होता है, इसलिए लोग बीफ खाते हैं।अठावले ने कहा कि ऐसे हिंसक गौरक्षकों को दंडित किया जाना चाहिए।
पीएम मोदी भी पिछले महीने गुजरात में गोरक्षकों पर जमकर बरसे और चेतावनी दी कि उनकी सरकार गोरक्षा के नाम पर किसी की हत्या की घटना को बर्दाश्त नहीं करेगी।गोरक्षा के नाम पर इंसान को मारना कैसी सेवा? क्या किसी इंसान को मारना गोरक्षा है? गोरक्षा के नाम पर हो रही हिंसा बंद होनी चाहिए।