हिजाब में रफ़्तार भरती, समाज को आईना दिखा रही 'रोशनी मिसबाह'
गाजियाबाद। एक हिजाब वाली लड़की इन दिनों दिल्ली में फेमस हो रही है. गाजियाबाद से जामिया मिलिया इस्लामिया तक सड़कों पर स्पोर्ट्स बाइक दौड़ाती इस लड़की को लोग मुड़-मुड़ कर देखते हैं।
आमतौर पर आपने दिल्ली या दूसरे शहरों में लड़कियों को स्कूटी और गाड़ी चलाते तो देखा ही होगा। अब बड़े शहरों में कुछ लड़कियां बाइक भी चलाने लगी हैं, लेकिन जामिया में पढ़ने वाली रोशनी मिसबाह इन सबसे अलग है।
ब्लैक लेदर जैकेट, जीन्स, हाई हील बूट पहने और सिर पर हिजाब पहने जब रोशनी अपनी बाइक पर निकलती हैं, तो देखने वालों को एक अलग ही तरह की पॉजिटिव एनर्जी का अहसास होता है।