राम मंदिर का असर पड़ेगा यूपी चुनाव पर : योगी आदित्यनाथ
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहुंचे गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रायपुर के राम मंदिर का असर उत्तर प्रदेश चुनाव पर पड़ेगा।
देश की जनता अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करना चाहती है। भाजपा के विधानसभा चुनाव के एजेंडे में भी मंदिर निर्माण को प्राथमिकता दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आदित्यनाथ ने कहा कि एक साल के अंदर अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा। मीडिया से चर्चा में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इंडोनेशिया में भगवान राम की पूजा होती है। इससे हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान और बांग्लादेश को सीखने की जरूरत है।
उत्तर प्रदेश में भाजपा के सीएम कैंडिडेट के सवाल पर योगी ने कहा कि पार्टी में बहुत से नेता मुख्यमंत्री बनने के काबिल हैं। भाजपा की परंपरा रही है कि विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री तय होता है।