मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में साथ आएंगे राहुल-अखिलेश और ओवैसी
मुरादाबाद। ठाकुरद्वारा विधानसभा में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का प्रोग्राम बुधवार 8 फरवरी को है। खास बात यह है कि इसी दिन एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की भी रैली होनी है।
इस सीट पर सपा-कांग्रेस गठबंधन से वर्तमान विधायक नवाब जान खां चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं एमआईएम ने हाफिज एजाज अंसारी को प्रत्याशी बनाया है। हाफिज एजाज इससे पहले तक खुद को कांग्रेस का सम्भावित प्रत्याशी बता रहे थे, लेकिन कांग्रेस का सपा से गठबंधन होने पर उन्होंने एमआईएम की सदस्यता ली।
इनके अलावा बीजेपी से राजपाल चौहान ताल ठोंक रहे हैं जो यहां उपचुनाव में भी बीजेपी के प्रत्याशी थे और दूसरे नम्बर पर रहे थे। वहीं बसपा से विजय कुमार यादव प्रत्याशी हैं, जो एक बार इस सीट पर बसपा के विधायक रह चुके हैं।