ओवैसी ने अखिलेश यादव को दी ये नसीहत
लखनऊ। AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने समाजवादी पार्टी के आन्तरिक कलह पर हमला बोलते हुए अखिलेश को नसीहत दी. उन्होंने कहा कि पहले अपने पिता का दिल जीतो, बाद में प्रदेश का दिल जीतना।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज लखनऊ में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अखिलेश बताओ डैडी, पापा या पिताजी कहाँ है। नेताजी भाई (शिवपाल यादव) के लिए गए, अपनी बहु (अर्पणा यादव) के लिए लखनऊ आये लेकिन बेटे (अखिलेश यादव) के लिए नहीं आये।
उन्होंने कहा अखिलेश को पहले अपने पिता का दिल जीतना चाहिए बाद में प्रदेश का दिल जीतने की सोचना चाहिए। हमारी संस्कृति में पिता की इज़्ज़त का बहुत महत्त्व है।