56 इंच के सीने की बात करने वालों के दिल में चूहे से भी छोटा दिल
चम्पावत। कांग्रेस प्रत्याशी हेमेश खर्कवाल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए स्टार प्रचारक मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि मैं मोदी की तरह चमत्कारी नहीं हूं।
लोगों ने जो अपनी गाढ़ी कमाई धन घर में रखा था मोदी ने वह सब काला कर दिया। कहा कि देश में बढ़ती महंगाई के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार है।
अच्छे दिन आने वाले हैं महज नारा बनकर रह गया है, धरातल में सब कुछ गायब है। चुटकी लेते हुए कहा मैं नॉट आउट बैट्समैन हूं और सरकार बनने के बाद तेजी से रन बनाते रहूंगमोदी पर जवाबी हमला करते हुए कहा 56 इंच के सीने की बात करने वालों के दिल में चूहे से भी छोटा दिल है।