इस एक्ट्रेस को अंजान फैन रोज भेजता है 1000 लाल गुलाब
नई दिल्ली। दुनिया में अपने मनपसंद अभिनेता या अभिनेत्री से प्यार जताने वालों की कमी नहीं है। बॉलीवुड के 'सीरियल किसर' इमरान हाशमी के साथ 'जन्नत' में काम कर चुकी सोनल चैहान को एक गुमनाम फैन हर रोज लाल गुलाब भेजता है। सोनम का यह दीवाना उनके हर दिन एक, दो नहीं बल्कि 1000 गुलाब भेजता है।
भले ही बतौर अभिनेत्री सोनल का करियर नहीं चला हो लेकिन उनकी खूबसूरती का जादू जरूर चल गया। यूपी के एक राजघराने से आने वाली अभिनेत्री को उनका एक गुमनाम दीवाना हर दिन 1000 लाल गुलाब भेजता है।
इस फैन की तरफ से मिलने वाले इस हर दिन के गुलाब से वह खुश भी हैं और परेशान भी। सोनल को उनके मुंबई के वर्सोवा स्थित घर पर कोई फैन हर दिन 1000 गुलाबों का गुलदस्ता भेजता है।
यह सिलसिला पिछले कई दिनों से चला आ रहा है और अब तक सोनल को आठ हजार से ज्यादा फूल मिल चुके हैं। कुछ दिन पहले ही अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर फूलों के साथ अपनी एक फोटो भी शेयर की थी। 'जन्नत' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली सोनल आखिरी मर्तबा बड़े पर्दे पर नील नितिन मुकेश के साथ फिल्म 3जी में नजर आई थीं।