कुछ दिन में किंगफ़िशर के कैलेंडर पर भी दिख सकते हैं मोदी
Lucknow: समाजवादी पार्टी के युवा नेता शहज़ाद आलम बरनी ने मोदी सरकार द्वारा खादी उद्योग के कैलेंडर से महात्मा गाँधी कि फोटो हटाकर मोदी की फोटो लगाने पर चुटकी ली है.
शहज़ाद बरनी ने कहा कि इसमें कोई चौकने वाली बात नहीं है "कुछ ही दिन में किंगफ़िशर के कैलेंडर पर भी दिख सकते हैं मोदी". बरनी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि गोडसे के भक्त आज गाँधी जी को हर जगह से हटाना चाहते हैं.
बरनी ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो व्यक्ति गुजरात दंगों का ज़िम्मेदार है वो अहिंसा के पुजारी महात्मा ग़ांधी की जगह कभी नहीं ले सकता है.