सेना से मुठभेड़ में 1 आतंकी ढेर और 1 जवान भी घायल
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सेना ने मुठभेड़ में एक आतंकी को ढेर कर दिया। इस मुठभेड़ में सेना के एक जवान के घायल होने की भी खबर है।
यह मुठभेड़ मंगलवार तड़के बांदीपोरा के पर्ररी मोहल्ला हजीन इलाके में हुआ।
बता दें कि इससे पहले सोमवार को आतंकियों ने सेना के इंजिनियरिंग फोर्स कैंप पर हमला किया था।
इस हमले में 3 लोगों की मौत हुई थी।
बीतें कुछ दिनों से जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाओं में लगातार इजाफा देखा जा रहा है।
#FLASH J&K: 1 terrorist killed during encounter in Parray Mohalla Hajin area of Bandipora District. Operation over.— ANI (@ANI_news) 10 January 2017