मुरादाबाद में 675 लीटर कच्ची शराब के साथ 17 अभियुक्त गिरफ्तार
मुरादाबाद। मुरादाबाद के विभिन्न थानों की पुलिस ने 675 लीटर कच्ची शराब पकड़ी है। जबकि 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
बुधवार को थाना ठाकुरद्वारा पुलिस ने अभियुक्त विनोद कुमार जाटव पुत्र जागन सिंह निवासी ग्राम रामूवाला शेखू थाना ठाकुरद्वारा को 10 लीटर, थाना नागफनी पुलिस द्वारा अभियुक्त आदिल पुत्र आविद निवासी मोहल्ला तम्बाकू वालान थाना कोतवाली नगर को 05 लीटर, थाना मुगलपुरा पुलिस द्वारा अभियुक्तगण 1-इकवाल उर्फ भूरा पुत्र निशार अहमद निवासी मोहल्ला पीरगैव थाना मुगलपुरा को 20 लीटर व 2-कैलाश पुत्र स्व0 गोकुल चन्द्र निवासी रामगंगा कालोनी गली नं0 3 के पास थाना मुगलपुरा को 20 लीटर, थाना मझोला पुलिस द्वारा अभियुक्तगण 1-अर्जुन पुत्र पप्पू निवासी ग्राम मझोली थाना मझौला को 10 लीटर, 2-यामू पुत्र कमलसिंह निवासी ग्राम मझोली थाना मझौला को 10 लीटर, 3- मुकीम अली पुत्र रशीद निवासी जवाहर नगर लोधीपुर थाना मझौला 10 लीटर, थाना भगतपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त सीताराम पुत्र नेतराम निवासी उदमावाला थाना भगतपुर को 40 लीटर, थाना भोजपुर पुलिस द्वारा अभियुक्तगण नफीस पुत्र शरीफ निवासी मोहल्ला झादेवाला कस्वा व थाना भोजपुर को 150 लीटर, थाना कटघर पुलिस द्वारा अभियुक्तगण 1-राजेन्द्र पुत्र तारा सिंह 2-भोले पुत्र भूपसिंह निवासीगण सूरजनगर निकट फलमण्डी थाना कटघर को 100 लीटर, 3-रामकिशन पुत्र रामऔतार सिंह निवासी गुलावबाडी फाटक थाना कटघर जनपद मुरादाबाद 4-सर्वेश पुत्र शेरसिंह निवासी कल्यानपुर थाना कटघर को 100 लीटर, 5- होरीलाल पुत्र शेरसिंह निवासी ग्राम लोधीपुर वासू थाना कटघर को 80 लीटर, थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा वीरेन्द्र (जाति बंजारा) पुत्र दौलत निवासी मानवाला टाॅडा थाना ठाकुरद्वारा को 100 लीटर, थाना कोतवाली नगर द्वारा अभियुक्तगण 1- अब्दुल कादिर पुत्र जाहिद हुसैन निवासी बाला का सफा नई बस्ती थाना कोतवाली को 10 लीटर, 2- सोनू वर्मा पुत्र स्व0 रामकुमार निवासी गली नं0 1 पीतलनगरी थाना कटघर को 10 लीटर कच्ची शराब नाजायज सहित गिरफ्तार कर उपरोक्त समस्त अभियुक्तगण के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।