पुलिस की पिटाई से वृद्ध की मौत, हंगामा
अमन पठान/धीरज तिवारी
लखीमपुर। बेटे की गिरफ़्तारी के लिए दबिश देने गई पुलिस आरोपी के पिता को गिरफ्तार कर लाई। पुलिसकर्मियों ने आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए वृद्ध की बेरहमी से पिटाई की। जिससे वृद्ध की कोतवाली में ही मौत हो गई। जानकारी मिलने पर कोतवाली पहुंचे आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया।
मिली जानकारी के मुताबिक धौरहरा कोतवाली के ग्राम करौहा निवासी वृद्ध की पुलिस की पिटाई से मौत हो गई। बीते मंगलवार की रात पुलिस मृतक के बेटे को गिरफ्तार करने उसके घर दबिश देने गई थी। वहां आरोपी नही मिला तो पुलिसकर्मी उसके पिता को पूंछतांछ के लिए कोतवाली ले आई।
जहाँ पुलिस ने वृद्ध की बेरहमी से पिटाई की। जिससे गुरुवार की सुबह वृद्ध की कोतवाली में मौत हो गई। परिजनों ने कोतवाली परिसर में जमकर हंगामा किया और आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने के लिए परिजनों ने कोतवाली प्रभारी को लिखित तहरीर दी है। कोतवाली प्रभारी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।