नोटबंदी बम फटने से तबाह हो गया आम आदमी: डा. अब्दुल मन्नान
इक़बाल खान
बलरामपुर। पीस पार्टी के तत्वाधान में एक विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष ने की और संचालन अब्दुल कादिर एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष शाबान अली ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उनका माल्यार्पण किया।
सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने केन्द्र सरकार को जन विरोधी सरकार बताते हुए नोटबंदी पर राजनैतिक प्रहार किया, उन्होंने कहा कि भाजपा की केन्द्र में सरकार आते ही अल्पसंख्यक समुदाय को प्रताड़ित करना आम बात हो गई, पूरे देश को धर्म के नाम पर विभाजित करने का काम प्रधानमंत्री ने आर.एस.एस. के साथ मिलकर किया और अपने करीबी औद्योगिक घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए आम आदमी पर नोटबंदी का आतंक फैलायाने का काम किया।
पार्टी के प्रदेश महासचिव भूरे खां निडोरी ने जनता को एकजुट होने का संदेश देते हुए सपा व बसपा का बी.जे.पी. का एजेन्ट बताया कि राष्ट्रीय महासचिव राशिद उमर अंसारी ने आने वाले विधानसभा चुनाव पर विचार करते हुए पार्टी को मजबूत करने की बात कही तथा यह भी कहा कि हम सभी को भारत विरोधी ताकतों से सावधान रहने की आवश्यकता है क्योंकि कुछ राजनीतिक दल चुनाव के समय पर जनता में भ्रम पैदा करने के लिए अफवाहे जरूर फैलायेंगे।
राष्ट्रीय सचिव मसरुर अहमद ने विचार गोष्ठी के आयोजन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज हम राजनैतिक भ्रम में है और भ्रमित होकर किसी राजनैतिक पार्टी के हाथों की कठपुतली बनकर हराने और जिताने के चक्कर में अपना भविष्य अंधकार में झोंकने का कार्य करते है। आवश्यक है कि आने वाले विधानसभा चुनाव 2017 में हम राजनैतिक व्यवस्था में भाग लें और देश को तोड़ने वाली पार्टियों के बहकावे में न आये तथा एकजुटता दिखाते हुए पीस पार्टी को वोट करें।
सभा को संबोधित करते हुए निषाद पार्टी के सूर्य प्रसाद निषाद, मंशाराम निषाद, मनोज निषाद आदि वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट करते हुए केन्द्र व प्रदेश सरकार पर भेदभाव व पक्षपात का आरोप लगाया। इसके अतिरिक्त पीस पार्टी के राजू श्रीवास्तव, इमरान, अनवारूल हुदा, वेद प्रकाश तिवारी, अरमान खान, सगीर अहमद, मो0 शकील, हनीफ चैधरी, कलीम अहमद, अब्दुर्रहमान, रेहाना खातून आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। अन्त में जिलाध्यक्षा शाबान अली ने सभा के समापन से पूर्व अतिथियों, पदाधिकारियों का धन्यवाद व्यक्त किया।