वो तीनों अकेलीं थी, बाथरूम से एक युवक निकला और...
सागर, मप्र। महिला कोच में यात्रा कर रहीं तीन छात्राओं से एक आरोपी ने चाकू की नोक पर लूट और छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया। महिला कोच में अलग-अलग बैठी इन छात्राओं में से एक ने भोपाल से विदिशा तक आरोपी से संघर्ष किया।
इंदौर में पीजी कर रही 23 वर्षीय छात्रा के संघर्ष के बाद ट्रेन की रफ्तार विदिशा आउटर पर जैसे ही धीमी हुई आरोपी ट्रेन से कूद कर भाग गया। सूचना पर जीआरपी ने बीना स्टेशन पर ट्रेन रुकवाकर तीनों छात्राओं की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ लूट और छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही छात्राओं द्वारा बताए गए हुलिया के आधार पर आरोपी का स्कैच जारी कर तलाश शुरु कर दी है।
नई दुनिया की रिपोर्ट के अनुसार झांसी जाने के लिए शुक्रवार सुबह करीब 10.15 बजे तीनों छात्राएं भोपाल स्टेशन से कन्याकुमारी से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली तिरुक्कुरल एक्सप्रेस के महिला कोच में सवार हुईं थी।
इनमें एक छात्रा इंदौर में पोस्ट ग्रेज्युएशन कर रही और दो अन्य छात्राएं भोपाल में बीबीए की पढ़ाई कर रही हैं। भोपाल से ट्रेन चलने के कुछ ही मिनट बाद ट्रेन के शौचालय से व्यक्ति टिफिन बैग लिए बाहर निकला।
पीजी की छात्रा ने उससे पूछा कि तुम महिला कोच में क्यों बैठे हो। आरोपी ने खुद को सीआरपीएफ का जवान बताया। छात्रा निडर होकर सीट पर बैठ गई। थोड़ी ही देर में आरोपी ने बैग से चाकू निकला और छात्रा की गर्दन पर रखकर कहा जितने रुपए चुपचाप दे दो नहीं तो जान से मार दूंगा। डर के चलते छात्रा ने पर्स में रखे दो हजार रुपए निकालकर लुटेरे को दे दिए।
आरोपी ने छात्रा की कान की बालियां छीन लीं। इसके बाद आरोपी दूसरी सीट पर बैठी दो अन्य छात्राओं के पास पहुंचा। लुटेरे ने दोनों को जोर से एक-एक थप्पड़ मारकर उनसे भी रुपए और कान की बालियां छीन लीं।
पूरे कोच में तीन छात्राओं के अलावा एक भी यात्री नहीं था। इसका फायदा उठाकर आरोपी चाकू की नोक पर पीजी की छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने लगा। छात्रा ने साहस दिखाते हुए आरोपी के हाथ से चाकू छीनने की कोशिश की। इस पर आरोपी छात्रा पर लात घूंसे बरसाने लगा, लेकिन उसने हार नहीं मानी। विदिशा आउटर तक अकेली छात्रा आरोपी से संघर्ष करती रही।
आखिरकार हार मानकर आरोपी विदिशा आउटर पर चलती ट्रेन से कूद कर भाग गया। छात्रा ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। कुछ ही मिनट बीना जीआरपी को मैसेज मिला कि बीना से थ्रू निकलने वाली तिरुक्कुरल एक्सप्रेस को रुकवाकर महिला कोच अटेंड करें और छात्राओं की एफआईआर करें।
पुलिस ने छात्राओं के शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ लूट तथा छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया। इसके अलावा छात्राओं द्वारा बताए गए हुलिया के आधार पर आरोपी का स्कैच तैयार कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।