UPSC टॉपर टीना डाबी जल्द कर सकती हैं सेकेण्ड टॉपर अतहर से शादी
नई दिल्ली। यूपीएसएसी टॉपर टीना डाबी ने अपने फ़ेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया है वो अतहर आमिर खान के साथ रिलेशन में हैं। उनकी इस पोस्ट के बाद संभावनाएं जताई जा रही हैं कि वह सेकंड टॉपर कश्मीर के अतहर आमिर खान के साथ जल्द ही शादी करने वाली हैं |
सिआसत की रिपोर्ट के अनुसार टीना के फेसबुक पर आमिर के साथ अपने रिलेशन पोस्ट किये जाने के बाद लोग उन्हें बहुत बधाइयाँ दे रहे हैं | 22 वर्षीय टीना ने अपने पहले प्रयास में ही यूपीएसएसी परीक्षा पास कर ली थी | टीना का जन्म भोपाल में हुआ था लेकिन उनके दादा नंदकिशोर जयपुर में रहते हैं | जबकि आमिर कश्मीर के रहने वाले हैं | आमिर ने अपने दूसरे प्रयास में ये परीक्षा पास की है। यूपीएससी की सिलेक्शन प्रॉसेस के दौरान कैडर प्रेफरेंस के लिए टीना ने हरियाणा चुना है।