बेधड़क नमक की काला बाज़ारी करते व्यापारी, देखें वीडियो
इसरार अहमद
श्रावस्ती। जनपद में भी नमक बन्दी व नमक के दाम आसमान छूने की अफवाहे जोरो पर रही। जिससे लोग रातो रात नमक खरीदने के लिए दुकानदारो के पास पहुचने लगे।शुरू में तो दुकानदारो ने उचित दाम पर ही बेचा लेकिन जैसे-जैसे लोगो की भीड़ बढ़ती गयी वैसे-वैसे नमक के दाम बढ़ते गए। यहाँ तक की लोगो ने 300 और 400 रूपये बोरी तक भी नमक खरीदकर अपने घरो को लाये।
[post_ads]
जबतक प्रशासन अलर्ट होता तबतक नमक खरीदने वालो की दुकान पर लम्बी लाइन लग गयी तमाम समझाने के बावजूद भी लोगो ने नमक खरीदना बन्द नही किया। व्यापारी द्वारा भी इस अफवाह का खुलकर फायदा उठाया गया।
आज सुबह इसी जनपद के थाना मल्हीपुर के क्षेत्र मिर्ज़ापुर चौराहे पर खुलेआम दुकानदार द्वारा 300 रूपये में नमक बेचा जा रहा था। जिसके लेकर तमाम पब्लिक द्वारा विरोध किया जा रहा था पुलिस सूचना पर हरकत में आई और व्यापारी को पकड़कर थाने ले गयी तब जाकर मामला शांत हुआ।
देखें वीडियो :