जाॅरो ऐजुकेशन में मेनेजमेंट की छात्रा का चयन
अज़हर उमरी
आगरा। हिन्दुस्तान इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट एण्ड कम्प्यूटर स्ट्डीज, फरह, मथुरा की एमबीए में अध्ययनरत छात्रा रितिका जेकब का कैम्पस चयन मुम्बई स्थित कम्पनी जाॅरो ऐजुकेशन में बतौर ‘‘मैनेजमेंट ट्रेनी’’ के पद एवं कुल वार्षिक वेतन रू॰ 6 लाख साठ हजार पर हुआ।
काॅलेज के ट्रेनिंग तथा प्लेसमेंट विभाग के कार्यकारी श्री अभिषेक श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए यह बताया कि जारो ऐजुकेशन में पहले भी काॅलेज के बहुत से विद्यार्थियों का चयन हुआ है जिसमें विगत वर्ष में चयनित विद्यार्थियों का कुल वार्षिक वेतन रू॰ 7.20 लाख तक रहा है। वर्तमान में वे कार्यरत भी हैं।
काॅलेज के निदेशक डाॅ॰ नवीन गुप्ता ने इस अवसर पर हर्ष व्यक्त करते हुए रितिका जैकब को बधाई दी और कहा कि कढ़ी मेहनत और लगन से व्यक्ति आसमान की ऊँचाइओं को छू सकता है और बस जरूरत है दृढ इच्छा शक्ति की। एमबीए विभागाध्यक्षा डाॅ॰ अभिलाषा सिहं तथा समस्त अध्यापक गणों ने रितिका जैकब के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हर्ष व्यक्त किया।