7 साल तक रही ताबूत में, सिर्फ रेप के लिए उसे निकालते थे बाहर
आज जो हम आपको बताने जा रहे है वह 19 मार्च, 1977 की बात है। 20 साल की कोलीन स्टेन नाम की एक अमेरिकी लड़की को अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में जाने के लिए लिफ्ट लेना बहुत महंगा पड़ गया।
[post_ads]
जी हां अमेरिकी लड़की कोलीन स्टेन ने एक कपल से लिफ्ट मांगी लेकिन इस कपल ने कोलीन को बंध बना लिया। चौंकाने वाली बात तो यह है कि यह कपल कैमरून और जेनिस हूकर ने इस लड़की को 7 सालों तक ताबूत में बंद रखा। वह इस ताबूत से तभी बाहर आ पाती थी जब उसे केवल टॉर्चर किया जाता था और इस दौरान उनका लगातार यौन शोषण किया गया। लेकिन एक दिन आरोपी कैमरून की पत्नी की ही मदद से वह आजाद हो गई। आपको बता दें कि कोलीन 1977 से 1984 तक ताबूत में ही रही।
कोलीन ने सड़क किनारे कार में जा रहे इस कपल से जब लिफ्ट ली थी लेकिन एक घंटे के सफर के बाद अचानक कैमरून ने गाड़ी एक सुनसान जगह रोक ली जहां उसने चाकू की नोक पर कोलीन को धमकाया, उसका मुंह और हाथ बांध दिया। वे उसे अपने कैलिफोर्निया के रेड ब्लीफ स्थित घर में ले गए जहां उसे बिस्तर के नीचे एक लकड़ी के ताबूत में बंद कर दिया।
लाइव इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक कोलीन उस ताबूत में रोजाना तीन घंटे रहती थी और केवल तभी बाहर निकाला जाता था जब उसे टॉर्चर करना हो या उसके साथ रेप। 1984 में कोलीन आरोपी की पत्नी जेनिस की सहायता से भाग गई जिसने बाद में कोर्ट में अपने पति के खिलाफ बयान दिए। उसे सहयोग देने पर बरी किया गया और कैमरून को 104 सालों के लिए जेल भेज दिया गया।
कोलीन स्टेन कहती हैं कि उस नरक से निकलने के बाद उनकी ज़िन्दगी बहुत खुशनुमा बीती। अपने बुरे समय को याद करते हुए वो कहती हैं कि उन्होंने उस समय को काटने के लिए मन की शक्ति का इस्तेमाल किया, वो अपने अच्छे समय के बारे में सोचती थीं और अपने परिवार को याद करती थीं। आपको बता दें कि उनकी इस कहानी पर Girl in the Box नाम की फिल्म भी बनायी गयी है।