नई नवेली दुल्हन खिड़की की जाली तोड़कर फरार, साथ ले गई सोने चांदी के जेवर व नगदी
काशीपुर। नई नवेली दुल्हन पति को सोता छोड़कर खिड़की खोलकर जाली तोडकर घर में रखे जेवर व रूपये लेकर फरार हो गयी। फरार होने की खबर सुबह उस समय लगी जब दुल्हन का पति सोकर उठा तो वह कमरे में नहीं थी। घटना नगर के मौहल्ला कटोराताल नई बस्ती की है।
यहां के निवासी रामचन्द्र ने अपने पुत्र विनोद की शादी मसवासी के पास के निवासी विचैलिये हरिबल्लभ को पचास हजार रूपये देकर रूद्रपुर निवासी प्रीति नामक युवती से 22 नवम्बर को मानपुर रोड पर स्थित शिव मंदिर काशी विश्वनाथ पर की थी।
विनोद के पिता ने आज पत्रकारों को बताया कि वह बीती रात्रि अपने कमरे में सो गये तथा विनोद व उसकी नई नवेली दुल्हन प्रीति बाहर गेट के पास बने कमरे में सो गये। सुबह तड़के जब विनोद उठा तो प्रीति उसके कमरे में नही थी तथा कमरे में लगी खिड़की खुली व उसमें लगी जाली टूटी मिली। इससे लगता है कि वह खिड़की से ही फरार हुई होगी क्योंकि मैन गेट पर अंदर से ताला लगा था।
प्रीति के घर से गायब होने की सूचना पुलिस को अभी नहीं दी है। प्रीति को ढूंढने के लिए उसके पति विनोद व विचैलिया हरिबल्लभ रूद्रपुर रवाना हो गये है। विनोद के पिता का कहना है कि विनोद को प्रीति ने रात में सोते समय कुछ नशीला पदार्थ खिला दिया होगा जिससे वह सोता रह गया।
प्रातः होने पर ही उसकी आंख खुली। विनोद की माता मुन्नी देवी ने बताया कि वह घर में रखे तीन हजार रूपये नगद, सोने के एक जोड़ी कुण्डल, एक नाक की नथ व चांदी की एक जोड़ी पाजेबे, एक कुल्हा, एक हार अपने साथ ले गयी।
-प्रतीकात्मक तस्वीर।