हिजाब एक संस्कृति है, इसे हिन्दू लडकियां भी अपना सकती हैं: कर्णाटक मंत्री
बेंगलुरु। कर्नाटक उच्च शिक्षा मंत्री बसवराज रायारद्दी ने संघ परिवार के उस फ़ैसले की निंदा की जिसमें संघ ने कहा है कि लड़कियों को वो हिजाब नहीं पहनने देंगे। रायारद्दी ने कहा कि हिजाब को किसी मज़हब से नहीं जोड़ना चाहिए।
सिआसत की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा“ये एक संस्कृति है. कोई भी बुर्क़ा या हिजाब पहन सकता है. कोई ऐसा क़ानून तो है नहीं कि हिन्दू इसे नहीं पहन सकते,”
मंत्री का बयान उस वक़्त आया है जब मुस्लिम लड़कियों ने श्री कुमारेश्वारा आर्ट्स और कॉमर्स कॉलेज में बुर्क़े पर पाबंदी की सूरत में पढ़ाई छोड़ देने की धमकी दी है। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जो भी शिक्षा संस्थान बुर्क़ा या हिजाब पर पाबंदी लगाएगा उसके ख़िलाफ़ कड़े क़दम उठाये जायेंगे।