रोडवेज की चलती बस मे लगी आग, यात्रियों ने खिड़की से कूद-कूद कर बचाई जान
बिजनौर। मुरादाबाद-हरिद्वार हाइवे पर स्योहारा थानांतर्गत सहसपुर-स्योहारा के बीच चलती रोडवेज बस के इंजन में आग लग गयी।
भैया दूज त्यौहार के कारण खचाखच भरी बिजनोर रोडवेज की बस यू 0पी0 20 T 4538 मुरादाबाद से धामपुर जा रही थी। सहसपुर से निकलते ही बस के इंजन से धुआं निकलना शुरू हुआ । इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता आग की लपटों ने बस को चपेट में ले लिया। यात्रियों में चीख पुकार मच गयी।

यात्रियों के एक ही खिड़की से उतरने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।सभी यात्री सकुशल बस से उतर गए। मौके पर स्योहारा पुलिस पहुँच गयी।फायर टेंडर की गाड़ी सूचना के 45 मिनट बाद तक भी नहीं पहुंची थी।पुलिस ने एहतियातन दोनों तरफ का ट्रैफिक रोक दिया है। पुलिस का कहना है कि अभी टायर आग से फटने पर जोर का धमाका हो सकता है इसलिए दूर तक ट्रैफिक को रोक दिया है।
भैया दूज त्यौहार के कारण खचाखच भरी बिजनोर रोडवेज की बस यू 0पी0 20 T 4538 मुरादाबाद से धामपुर जा रही थी। सहसपुर से निकलते ही बस के इंजन से धुआं निकलना शुरू हुआ । इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता आग की लपटों ने बस को चपेट में ले लिया। यात्रियों में चीख पुकार मच गयी।

यात्रियों के एक ही खिड़की से उतरने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।सभी यात्री सकुशल बस से उतर गए। मौके पर स्योहारा पुलिस पहुँच गयी।फायर टेंडर की गाड़ी सूचना के 45 मिनट बाद तक भी नहीं पहुंची थी।पुलिस ने एहतियातन दोनों तरफ का ट्रैफिक रोक दिया है। पुलिस का कहना है कि अभी टायर आग से फटने पर जोर का धमाका हो सकता है इसलिए दूर तक ट्रैफिक को रोक दिया है।