BJP नेता के बेटी की शादी 500 करोड़ की, नोट नये हैं या पुराने, जवाब दें मोदीजी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी के 500/1000 के नोट बंद करने के फैसले से जहाँ पूरा देश सकते में है और देश की पूरी जनता बैंकों व एटीएम के चक्कर लगा रही है, वहीं इस मामले से नये नये विवाद पनप रहे हैं.16 नवम्बर को बिल्ल्लारी ब्रदर्स के जनारदन रेड्डी की बेटी की शादी है जिस शादी का बजट 500 करोड़ है, इस पर कांग्रेस के युवा नेता शहजाद पूनावाला ने सवाल उठाये हैं कि मोदी जी बताये की क्या यह शादी कैश से हो रही हैं? अगर हां! तो क्या यह पुराना कैश है या आपने इनको नये 2000 के नोट मुहय्या कराई हैं?
शहजाद पूनावाला ने युट्यूब पर एक विडियो अपलोड किया है जिसमें उन्होंने ऐसे कई सारे सवाल उठाये हैं.
देखें वीडियो :