श्री गुरूनानक देव के 547वें गुरूपर्व के लिए गुरूद्वारों में भव्य सजावट
अज़हर उमरी
आगरा। सिक्खों के प्रथम गुरू श्री गुरू नानक देव जी जिन्होंने सिक्ख धर्म की नींव रखी, का प्रकाशोपुरब के मद्देनज़र गुरूद्वारा गुरू का ताल पर भव्य सजावट की गई है। ज्ञातव्य है कि श्री गुरूनानक देव जी का प्रकाशपुरव कार्तिक पुरनमासी को ननकाना साहिब (पाकिस्तान) में पिता कालू एवं माता तृप्ता के घर हुआ था।
इसी उपलक्ष्य में भारत वर्ष ही नहीं सम्पूर्ण विश्व में उनका प्रकाशपुरव बड़ी ही श्रद्धा एवं भक्तिपूर्ण वातावरण में मनाया जाता है।