रूस के ख़िलाफ़ यूरोपीय संघ की पाबंदियों से 2 लाख इतालवी बेरोज़गार
इतालवी सांसद वीटो पेट्रोचिली ने कहा है कि रूस के ख़िलाफ़ पश्चिम की पाबंदियों के परिणाम स्वरूप इटली में लाखों कर्मचारी बेरोज़गार हुए हैं।
पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार इटली के फ़ाइव स्टार आंदोलन के नेता वीटो पेट्रोचिली ने मंगलवार को कहा कि रूस के खिलाफ़ पश्चिम की पाबंदियों के कारण विभिन्न कंपनियों के 2 लाख से ज़्यादा कर्मचारी बेरोज़गार हुए हैं।
वीटो पेट्रोचिली ने इस बात का उल्लेख करते हुए कि रूस के ख़िलाफ़ पाबंदी का फ़ैसला ग़लत था, कहा कि इस फ़ैसले से यूरोपीय संघ के दूसरे देशों की कंपनियों व कर्मचारियों की तुलना में सबसे ज़्यादा नुक़सान इतालवी कंपनियों और कर्मचारियों को पहुंचा है।
इटली के फ़ाइव स्टार आंदोलन के एक और नेता मीर ला लोची ने भी कहा कि इतालवी सांसदों का मानना है कि रूस के ख़िलाफ़ पाबंदी जल्द से जल्द हटनी चाहिए क्योंकि इटली इस पोज़िशन में नहीं है कि इन पाबंदियों को एकपक्षीय रूप से ख़त्म करे।
ग़ौरतलब है कि यूरोपीय संघ ने अगस्त 2014 में पूर्वी युक्रेन और क्रीमिया क्षेत्र में संकट बढ़ने के कारण रूस के ख़िलाफ़ पाबंदियां लगायीं। रूस के खिलाफ़ ये पाबंदियां 31 जनवरी 2017 तक बढ़ा दी गयी है।