दुल्हन ने दूल्हे व उसके घर वालों को धुना, लव मैरिज होने से पहले टूटी
फिरोजाबाद। फिरोजाबाद के थाना रामगढ़ में प्रेमी प्रेमिका ने घरवालों की मर्जी से सात फेरे लेने का निर्णय लिया लेकिन शादी की व्यवस्थाओं से खफा दूल्हा अपने घरवालों समेत वापस लौट गया। इससे दुल्हन और उसके घरवाले इस कदर खिन्न हुए उन्होंने दूल्हे और उसके घरवालों को वापस बुलाकर बुरी तरह धुन डाला। इस तरह प्रेम विवाह होने से पहले ही टूट गया।
[post_ads]
हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार सुहागनगरी के थाना रामगढ़ में शुक्रवार की देर रात अचानक प्रेम विवाह कर रहे प्रेमी प्रेमिका के संबंधों में खटास पड़ गई। थाना रामगढ़ क्षेत्र के सरजीवन नगर निवासी रोहित पुत्र कीर्तिराम के प्रेम संबंध इसी थाना क्षेत्र नगला मिर्जा निवासी एक युवती से थे। दोनों ने घरवालों को जैसे तैसे राजी किया और फिर विवाह की तिथि 11 नवंबर तय हुई।
शुक्रवार की शाम दूल्हे राजा अपनी बारात लेकर पहुंचे तो उन्हें शुरू से ही व्यवस्था बेकार दिखी। न नाश्ता ढंग से कराया और न सम्मान होता दिखा। यहां तक कि बैठने के लिए भी जगह नहीं मिली तो नाराज दूल्हा अपने रिश्तेदारों को लेकर लौट गया।
बताते हैं उसके इस रवैये से खिन्न दुल्हन ने बहाने से दूल्हे को उसी रात घर वापस बुलाया और एक कमरे में उसकी पिटाई कर दी। उसके बाद घरवालों और रिश्तेदारों ने भी दूल्हे को जमकर पीटा। देर रात उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह बेहोशी की हालत में था। थाना पुलिस ने देर रात हॉस्पिटल पहुंचकर मामले की जानकारी ली।
दूल्हे रोहित ने साफ कहा है कि अब वह भले ही अपनी प्रेमिका को जी जान से प्यार करता था, लेकिन इस घटना के बाद वह कभी उससे नहीं मिलेगा और ये शादी नहीं करेगा।