बजरंग दल के सम्प्रदायिक तत्व आए दिन मुसलमानों के साथ मारपीट, लूटपाट करते हैं
अज़हर उमरी
आगरा। सर्वदलीय मुस्लिम संघर्ष समिति ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने प्रेस नोट जारी कर कहा कि बीते दिनों बजरंग दल के सम्प्रदायिक कार्यकर्ताओं ने नामनेर क्षेत्र में मुसलमानों को आतंकित किया। मुस्लिम युवकों को मारापीटा और दुकानों आदि को लूटा व नुकसान पहुंचाया गया। सर्वदलीय मुस्लिम संघर्ष समिति की मीटिंग में घटना की कड़े शब्दों में निंदा की गयी।
[post_ads]
थाना रकावगंज पुलिस पर आरोप लगाते हुए वक्ताओं ने कहा कि पुलिस ने बजरंज दल के दबाव में संगीन धाराओं में 11 बेगुनाह मुसलमानों को न सिर्फ जेल भेजा, बल्कि उनकी थाने में पिटाई भी की गयी। इससे मुसलमानों में रोष व्याप्त है।
वक्ताओं ने कहा कि बजरंग दल के सम्प्रदायिक तत्व आए दिन मुसलमानों के साथ मारपीट, लूटपाट करते हैं तथा मुस्लिम व्यापारियों का पैसा व माल लूटते हैं। पूरी घटना से प्रदेश के डीजीपी को फोन पर अवगत कराया गया है और उनसे मामले में हस्तक्षेप की मांग की है।
मामले को लेकर सर्वदलीय मुस्लिम संघर्ष समिति की एक बैठक दो नवम्बर को दो बजे बाद नमाज ए जौहर शादी मस्जिद लश्कर खां के बाहर शोबिया कॉलेज में बुलायी गयी है।
बैठक में अध्यक्ष हाजी जमील उद्दीन कुरैशी, मो शरीफ कुरैशी, असलम कुरैशी, हाजी बिलाल, अदनान कुरैशी, सगी आगाई, सुहेल कुरैशी आदि मौजूद रहे।
-सांकेतिक तस्वीर।
-सांकेतिक तस्वीर।