गौरी से मिलने के लिए शाहरुख को लड़की बनना भी था पसंद
मुम्बई। शाहरुख़ खान और गौरी खान के लिए 25 अक्टूबर 2016 का दिन बेहद खास है क्योंकि आज ही के दिन ठीक 25 साल पहले दोनों ने विवाह किया था।

दोनों लंबे समय तक चले प्यार के बाद शादी के बंधन में बंधे थे। दिल्ली में 1984 में दोनों की मुलाकात हुई और कुछ साल रोमांस के बाद दोनों ने 1991 में शादी कर ली। गौरी खान से जब शाहरुख की मुलाकात हुई थी उस वक्त शाहरुख 19 साल के थे, वहीं गौरी केवल 14 साल की थीं। दोनों की मुलाकात एक पार्टी के दौरान हुई थी।
गौरी ने 1991 में शाहरुख खान से शादी की। इनके 3 बच्चे बेटा आर्यन और बेटी सुहाना है। वहीं सरोगेट मदर के द्वारा 2013 में उनका तीसरा बच्चा अबराम हुआ। गौरी कैमरे के सामने बहुत कम ही आती हैं फिलहाल वह इंटीरियर डिजाइनर के रूप में अपने करियर पर ध्यान देना चाहती हैं, न कि अभिनेत्री के तौर पर।
शाहरुख की लव स्टोरी में सबसे खास बात यह है कि शुरु में शाहरुख जब गौरी के घर टेलिफोन करते थे तो फोन गौरी के भाई विक्रांत उठाते थे और ऐसे समय में शाहरुख विक्रांत से लड़की की आवाज में बातें करते हुए गौरी की सहेली बन जाते थे और इसके बाद विक्रांत, गौरी को फोन दे देते थे।
डांस निर्देशक श्यामक डावर की क्लास में गौरी जब डांस सिखने आती थीं तो शाहरुख डांस क्लास के बाहर गौरी का इंतजार करते थे।
Shahrukh और Gauri की Love Story थोड़ी लंबी चली थी। शुरुआत के दिनों में गौरी के पिता इस शादी के लिए राजी नहीं हुए थे। तब शाहरुख बॉलीवुड में आज की तरह सुपरस्टार क्या एक कलाकार के रूप में भी बहुत अधिक सफल नहीं थे।

दोनों लंबे समय तक चले प्यार के बाद शादी के बंधन में बंधे थे। दिल्ली में 1984 में दोनों की मुलाकात हुई और कुछ साल रोमांस के बाद दोनों ने 1991 में शादी कर ली। गौरी खान से जब शाहरुख की मुलाकात हुई थी उस वक्त शाहरुख 19 साल के थे, वहीं गौरी केवल 14 साल की थीं। दोनों की मुलाकात एक पार्टी के दौरान हुई थी।
गौरी ने 1991 में शाहरुख खान से शादी की। इनके 3 बच्चे बेटा आर्यन और बेटी सुहाना है। वहीं सरोगेट मदर के द्वारा 2013 में उनका तीसरा बच्चा अबराम हुआ। गौरी कैमरे के सामने बहुत कम ही आती हैं फिलहाल वह इंटीरियर डिजाइनर के रूप में अपने करियर पर ध्यान देना चाहती हैं, न कि अभिनेत्री के तौर पर।
शाहरुख की लव स्टोरी में सबसे खास बात यह है कि शुरु में शाहरुख जब गौरी के घर टेलिफोन करते थे तो फोन गौरी के भाई विक्रांत उठाते थे और ऐसे समय में शाहरुख विक्रांत से लड़की की आवाज में बातें करते हुए गौरी की सहेली बन जाते थे और इसके बाद विक्रांत, गौरी को फोन दे देते थे।
डांस निर्देशक श्यामक डावर की क्लास में गौरी जब डांस सिखने आती थीं तो शाहरुख डांस क्लास के बाहर गौरी का इंतजार करते थे।
Shahrukh और Gauri की Love Story थोड़ी लंबी चली थी। शुरुआत के दिनों में गौरी के पिता इस शादी के लिए राजी नहीं हुए थे। तब शाहरुख बॉलीवुड में आज की तरह सुपरस्टार क्या एक कलाकार के रूप में भी बहुत अधिक सफल नहीं थे।