उम्र के साथ महिलाओं में बढ़ती है सेक्स की चाहत : स्टडी
एक स्टडी में खुलासा हुआ है कि उम्र बढ़ने के साथ ही महिलाओं में सेक्स के प्रति उत्साह बढ़ जाता है। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्सबर्ग के शोधकर्ताओं ने 39 महिलाओं से इस विषय पर बातचीत की कि उम्र के साथ उनकी सेक्स लाइफ में क्या बदलाव आया।
[post_ads]
इस स्टडी के मुताबिक, 46 से 59 साल के बीच की महिलाओं में उम्र के साथ आने वाला विश्वास काफी अहम भूमिका निभाता है जो उनको सेक्स में काफी संतुष्टि का अहसास दिलाता है।
स्टडी के मुताबिक एक चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि महिलाओं ने किसी तरह के नेगेटिव बदलाव का सामना करने के लिए सेक्स के भावनात्मक और अंतरंग पहलुओं पर ज्यादा जोर दिया। कुछ ने अपनी उम्र और मेनॉपॉज संबंधित शारीरिक बदलाव से निपटने के लिए कुछ अलग तरीकों पर ज्यादा ध्यान शुरू किया। इसमें फोरप्ले पर ज्यादा समय देना, नई सेक्शुअल पोजिशंस ट्राइ करना शामिल है।
कुछ महिलाओं में मेनॉपॉज के दौरान हार्मोन में होने वाले बदलाव के कारण सेक्स के प्रति कम चाहत पाई गई। कुछ महिलाओं ने सेक्स के प्रति कम चाहत के लिए तनाव भरी नौकरी या फैमिली लाइफ या अपने कड़वे संबंध को जिम्मेदार ठहराया। उनमें से कुछ महिलाओं ने बताया कि पतियों के मुकाबले में सेक्स की ज्यादा चाहत है।
कुछ प्रतिभागियों ने बताया कि कम बार सेक्शुअल गतिविधियों के बावजूद उन्होंने सेक्स को खूब इंजॉय किया।