शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ से पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान हुईं बाहर !
पाकिस्तानी कलाकारों को बॉलीवुड में बैन करने की कवायद उरी आतंकी हमले के बाद से ही शुरु हो गयी थी और अब उसका असर भी दिखने लगा है। खबरों की मानें तो शाहरुख खान अगले साल रिलीज होने वाली अपनी फिल्म रईस से पाकिस्तानी कलाकार माहिरा खान को हटाने वाले हैं।
अगर ऐसा होता है तो यह बहुत बड़ा फैसला होगा क्योंकि पिछले कुछ समय से फिल्म की प्रमोशन ही इस तरह से किया जा रहा था लेकिन फिल्म की शुरुआत से लेकर अब तक काफी कुछ बदल चुका है।
शाहरुख खान की आने वाली यह फिल्म अगले साल 26 जनवरी के रिलीज होनी है। बॉलीवुड लाइफ के एक सोर्स के मुताबिक, “फिल्म के प्रोड्यूसर रितेश सिदवानी के लिए यह फैसला लेना काफी मुश्किल था। फिल्म से माहिरा को हटाने का दवाब कापी दिनों से उन पर आ रहा था और उरी आतंकी हमले के बाद तो ये काफी बढ़ गया है।
अब माहिरा के साथ फिल्म शूट करना काफी मुश्किल दिख रहा है। काफी लोग फिल्म को दुबई में भी शूट करने का सुझाव दे रहे हैं लेकिन वह भी संभव नहीं है। अंत में माहिरा को ही फिल्म से निकालने का फैसला लिया गया है।”
कुछ समय पहले ही खबरें आयीं थीं कि जिस तरह का दवाब बॉलीवुड के लोगों पर आ रहा था उसके बाद से करन जौहर और रितेश सिदवानी अपनी फिल्मों से पाकिस्तानी कलाकारों को हटाने की सोच रहे थे। क्योंकि करन जौहर की फिल्म रिलीज के बहुत करीब थी तो वो फवाद का पार्ट दोबारा शूट नहीं कर सकते थे लेकिन शाहरुख खान की रईस को रिलीज होने में काफी समय है। जिस कारण फिल्म के मेकर्स ने यह फैसला लिया है।
वैसे आपको बता दें कि इस समय शाहरुख खान इम्तियाज़ अली की फिल्म ‘द रिंग’ शूट करने में बिजी हैं, जिसमें उनके साथ अनुष्का शर्मा दिखने वाली हैं। इसके बाद वो नवम्बर में दोबारा रईस की शूटिंग शुरु करेंगे। तब तक फिल्म के मेकर्स किसी बॉलीवुड अदाकारा को फाइनल करेंगे। देखना होगा कि किस बॉलीवुड अदाकारा को इस फिल्म में शाहरुख खान के अपोज़िट काम करने का मौका मिलता है।