एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या, मां-बेटी से गैंगरेप
अलीगढ़। अलीगढ़ के सतरापुर गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या से पूरे जिले में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने हत्या ने पहले मां और बेटी के साथ गैंगरेप भी किया था।
[post_ads]
वहीं हत्या के बाद जिले आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। जानकारी के मुताबिक छर्रा थाना क्षेत्र के सतरापुर गांव में रविवार की सुबह उस समय ग्रामीणों के होश उड़ गये। जब एक ही परिवार के तीन सदस्यों के कत्ल की जानकारी हुई।
बेटी का शव घर के कमरे में नग्न अवस्था में पाया गया। जबकि मां और बेटे का शव गांव के बाहर अलग-अलग खेतों में पड़ा मिला। बताया जाता है कि तीनों की हत्या गला घोंटकर की गयी है। हत्या एक स्थान पर ही करके बदमाशों ने मां और बेटे का शव गांव के बाहर खेतों में डाल दिया। बताया जा रहा है कि मां और बेटी की लाश को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे उनके साथ गैंगरेप किया गया है।