पद मिलते ही अखिलेश का दिमाग खराब हुआ: मुलायम सिंह यादव

न्यूज़ २४ की रिपोर्ट के अनुसार मुलायम सिंह यादव ने कहा शिवपाल आम जनता के नेता। सपा टूट नहीं सकती। ना समझें कि नौजवान मेरे साथ नहीं, एक इशारे पर नौजवान खड़े हो जाएंगे। पीएम बनने के लिए कोई समझौता नहीं किया।
पद मिलते ही अखिलेश का दिमाग खराब हुआ। जो उछल रहे हैं वो एक लाठी सह नहीं पाएंगे, पार्टी बनाने के लिए हमनें लाठियां खाईं। पार्टी बनाने के लिए काफी संघर्ष किया।