गरीब मां-बापों के बच्चों की शादियों के लिए बारात घर बनाने की नई पहल
मुरादाबाद। हमेशा गरीबों की दिल खोलकर मदद करने वाले मुरादाबाद के डीएम जुहैर बिन स़गीर ने एक बार फिर गरीब मां-बापों के बच्चों की शादियों के लिए बारात घर बनाने की नई पहल शुरू की है। जल्द ही मुरादाबाद में दो बारात घर बनाए जाने की योजना है।
खबर के मुताबिक मुरादाबाद में दो बारात घर गरीब आवाम के बेटे-बेटियों की शादी के लिए बनाए जाएंगे। जिसका पूरा खाका तैयार कर लिय गया है। यह डीएम जुहैर बिन स़गीर की पहल पर हो रहा है।
आपको बता दें कि इससे पूर्व बीते रमज़ान में डीएम जुहैर बिन स़गीर बिना बताए ही एक गरीब के घर रोज़ा इफ्तार करने चले गए थे। वह गरीबों की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।
-प्रतीकात्मक तस्वीर।