सराहनीय पहल: जमीअत के प्रोग्राम में ईसाई पादरी उठाएंगे एक बस का खर्चा
मुहम्मद फैज़ान
मुरादाबाद। मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में मंगलवार की रात आयोजित जमीअत उलमा-ए-हिन्द के प्रोग्राम ‘‘राष्ट्रीय एकता इजलास-ए-आम’’ में सांप्रदायिक सौहार्द देखने को मिला। मंच पर जहां हिन्दू, मुस्लिम, ईसाई मजहब के लोग एक साथ दिखे।
वहीं ईसाई पादरी मनोज मैसी ने 8 नवम्बर को जामा मस्जिद पार्क में होने वाले प्रोग्राम में ठाकुरद्वारा से एक बस का इंतजाम करने का वादा किया। संजीव सिंघल ने भी अपनी ओर से वाहनों के इंतजाम का वादा किया। ठाकुरद्वारा में यह पहला मौका था, जब हिन्दू, मुस्लिम, ईसाई मजहब के लोग एक ही मंच पर मौजूद रहे।
बता दें कि 8 नवम्बर को मुरादाबाद के जमा मस्जिद पार्क में राष्ट्रीय एकता कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा।