मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में 25 को होगा जमीअत का प्रोग्राम, सभी मजहब के लोग होंगे शामिल
मुरादाबाद। जमीअत उलमा-ए-हिन्द की जानिब से राष्ट्रीय एकता इजलास-ए-आम का आयोजन ठाकुरद्वारा में 25 अक्टूबर व सम्भल में 31 अक्टूबर को किया जाएगा। जिसमें मेहमाने खुसूसी प्रदेश अध्यक्ष मौलाना अशहद रशीदी होंगे। इन कार्यक्रमों में सभी मजहबों के लोग शिरकत करेंगे।
जिला महासचिव मौलाना अब्दुल खालिक कासमी ने बताया कि इस प्रोग्राम में सभी मजहब के लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। हमारा मकसद सभी मजहबों, विचारधाराओं के लोगों को साथ लेकर चलना है। मुल्क के हालातों पर इस इजलास में गौरो-फिक्र की जाएगी।
प्रोग्राम 25 अक्टूबर मंगलवार को बाद नमाज-ए-इशा ठाकुरद्वारा के छीपियान मस्जिद चौराहा पर आयोजित किया जाएगा।
-मौलाना अशहद रशीदी (File Photo)