युवती से छेड़छाड़ व दुष्कर्म मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग
काशीपुर। मौहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी निवासी रूमा सैनी ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष को भेजी शिकायत में कहा है कि पिछले माह काशीपुर थाने में तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ युवती से छेड़खानी, दुष्कर्म की कोशिश, आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।
[post_ads]
कहा गया था कि तीन अज्ञात युवकों ने युवती को जबरदस्ती निर्माणाधीन टैंक में धकेलकर उसके कपड़े फाड़े और बेइज्जत किया। इस दौरान अश्लील वीडियो भी बनाया गया।
पुलिस ने मामले में उसके पति सोनू सैनी सहित आठ युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। आरोप है कि पुलिस ने राजनीतिक दबाव में आकर बेकसूर युवकों को जेल भिजवा दिया। उसका कहना है कि मामले में दो या तीन युवकों को छोड़कर बाकी सब निर्दोष हैं। उसने मामले की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच की मांग की है।