यारो मुझे माफ़ करो मैं नशे में हूँ!
अवनीश कुमार
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में जिन कांधों पर खाकी पहन जनता को सुरक्षित माहौल देने की थी, उस पर शराब का नशा ऐसा चढ़ा कि उसने जमकर हंगामा काटा। राहगीर के साथ अभद्रता की।यह नजारा कानपुर में देखने को मिला।
बताते चलें कि शहर के व्यस्ततम चौराहे परेड पर दोपहर नशे की हालत में एक खाकी वर्दी पहने सिपाही पहुंचा। लड़खड़ाती चाल में सिपाही कभी गिरता तो कभी उठकर फिर चलने लगता।यह देख लोग की भीड़ इकठ्ठा हो गई।
भीड़ को देख नशे में धुत सिपाही जनता को गाली देता और मारने के लिए खड़ा हो जाता, लेकिन शराब का नशा उस पर इस कदर था कि वह एक कदम बढ़ता और गिर पड़ता।खाकी सिपाही की यह हरकत देख बच्चे हसंते और मजाकिया लहजें में बोलते जो खुद नहीं खड़ा हो सकता वह जनता की रक्षा क्या करेगा।सिपाही की हरकत की जानकारी मिलने पर एकता चौकी इंचार्ज सिपाहियों के साथ पहुंचे और नशे में धुत सिपाही को थाने ले गए।
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में जिन कांधों पर खाकी पहन जनता को सुरक्षित माहौल देने की थी, उस पर शराब का नशा ऐसा चढ़ा कि उसने जमकर हंगामा काटा। राहगीर के साथ अभद्रता की।यह नजारा कानपुर में देखने को मिला।
बताते चलें कि शहर के व्यस्ततम चौराहे परेड पर दोपहर नशे की हालत में एक खाकी वर्दी पहने सिपाही पहुंचा। लड़खड़ाती चाल में सिपाही कभी गिरता तो कभी उठकर फिर चलने लगता।यह देख लोग की भीड़ इकठ्ठा हो गई।
भीड़ को देख नशे में धुत सिपाही जनता को गाली देता और मारने के लिए खड़ा हो जाता, लेकिन शराब का नशा उस पर इस कदर था कि वह एक कदम बढ़ता और गिर पड़ता।खाकी सिपाही की यह हरकत देख बच्चे हसंते और मजाकिया लहजें में बोलते जो खुद नहीं खड़ा हो सकता वह जनता की रक्षा क्या करेगा।सिपाही की हरकत की जानकारी मिलने पर एकता चौकी इंचार्ज सिपाहियों के साथ पहुंचे और नशे में धुत सिपाही को थाने ले गए।