एक औरत को न समझा पाने वाले लोग मुल्क व दुनिया कैसे समझा पायेंगे कि तीन तलाक़ सही है
अज़हर उमरी
आगरा। समाजसेवी अमीर अहमद एडवाकेट ने जारी बयान में कहा कि मोदी आर एस एस व बीजेपी का ख़ौफ़ दिखाकर मुस्लिम औरतों को बहकाकर तीन तलाक़ के फ़ेवर में मोर्चा खोलने वाले मुस्लिम पर्सनल लाँ बोर्ड व दीगर मुस्लिम आरगनाइजेशन तीन तलाक़ को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने वाली महिला सायरा बानों को को मुतमइन कराकर उससे पिटीशन वापस करवाने की कोशिश क्यूँ नहीं कर रहे ?
[post_ads]
क्यू सायरा बानों को समझाने की कोशिश नहीं कर रहे कि शरीयत इस तलाक़ को सही मानती है । क्यूँ सायरा बानों को ये नहीं बताया जा रहा कि शरीयत व दीन की मुखालेफत की वजह से उसे जहन्नुम की आग में जलना होगा ? एक औरत को न समझा पाने वाले लोग मुल्क व दुनिया के लोगो को कैसे समझा पायेंगे कि तीन तलाक़ मुस्लिम क़ानून व शरीयत के मुताबिक़ सही है ?