कचरा जलाकर शहर की फिज़ा में सरेआम घोला जा रहा ज़हर
जहाँगीर कुरैशी
मुरादाबाद/ठाकुरद्वारा। शहर मे जगह-जगह कचरा जलाकर फिज़ा मे धड़ल्ले से ज़हर घोला जा रहा है। लेकिन प्रशासन इसकी सुध लेने को तैयार नही है। कचरे से उठने वाला ज़हरीला धुंआ लोगो को बीमार कर रहा है।
ठाकुरद्वारा में फरीदनगर रोड, काशीपुर चुंगी, बहेड़ेवाला, ईदगाह रोड, वेयर हॉउस आदि स्थानों पर देर रात व तड़के मे कचरा धड़ल्ले से जलाया जाता है। प्लास्टिक के तार, पॉलीथिन आदि जलाने पर उठने वाला धुआं वायु प्रदूषण कर रहा है। इससे एक और जहाँ लोगो की सेहत से खिलवाड़ हो रहा है। वहीँ इसकी राख लोगो की आँखों मे जाने से लोगो की आँखों को नुकसान पहुँच रहा है।