31 दिसम्बर के बाद भी मिलेगी Jio की FREE सेवा, जानिए कैसे
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि 5 सितम्बर 2016 से लेकर 31 दिसम्बर 2016 तक जिओ अपनी 4G सेवा जिओ के सभी यूजर्स को फ्री में देने वाला है ये एक वेलकम ऑफर के तहत किया जा रहा है। बता दें कि ये समयावधि समाप्त होने के बाद भी आप इस सेवा का लाभ अगले एक साल तक उठा पाएंगे।
बस आपको करना ये हैं कि आपको हाल ही में भारत में लॉन्च हुआ iPhone 7 या iphone 6 में से कोई एक फ़ोन लेना होगा तो आप इस सेवा लाभ एक साल के उठा पाएंगे. कहने का तात्पर्य ये है कि अगर आप iPhone यूजर हैं तो आपको ये मजेदार ऑफर लम्बे समय के लिए मिल पायेगा।
बता दें कि अपने यूजर्स को ये सेवा देने के लिए एप्पल ने जिओ के साथ करार किया है. जिसके बाद सामने आया है कि Rs. 1499 वाला ये पैक आपको फ्री में मिलने वाला है. यानी अगर आपको ये पूरे साल के मिलता है तो आपको बता दें कि आपको Rs. 18,000 का फायदा होने वाला है।
इसके अलावा आपको बता दें कि अगर आप आने वाले समय में iPhone के यूजर बनते हैं तो आपको ये सेवा एक साल के लिए फ्री में मिलेगी. यानी आप जिओ के बढ़िया ऑफर्स का लाभ एक लम्बे समय के लिए ले पाएंगे. इस ऑफर की अवधि 1 जनवरी 2017 से शुरू होगी।
यानी अगर आप आज ही आईफ़ोन लेते हैं तो आपको 15 महीने के लिए इस ऑफर का लाभ मिलेगा, यानी आपको कहीं फायदा मिलने वाला है।
बता दें कि इस ऑफर के तहत रिलायंस के द्वारा, रिलायंस ने शुक्रवार को घोषणा करते हुए कहा है कि अगर यूजर्स 31 दिसम्बर तक iPhone 6, iPhone 6 प्लस, iPhone 6s के अलावा iPhone 6s प्लस या iPhone 7 और iPhone 7 प्लस में से कोई स्मार्टफ़ोन लेते हैं तो आपको जिओ का ये शानदार ऑफर अगले एक साल तक एक लिए मिलेगा।