बूथ पर कार्य करने वाला ही सच्चा समाजवादी है, सपा का बूथ प्रभारी सम्मेलन
अलीगढ़ ( चौधरी आदिल सगीर)। सपा का बूथ प्रभारीयों का सम्मेलन मुख्य अतिथि प्रभारी राकेश सिंह राना की मौजूदगी में सफल रहा अध्यझता पर्यटन विभाग उ प्र सरकार के सलाहकार ख्वाजा हलीम ने की, शहर विघायक जफर आलम ने कहा कि युवाओ के हाथो मे होगी बूथ कि कमान, हम फिर से जीत कर इतिहास बनायेगें, अतरौली विघायक वीरेश यादव ने कहा कि कार्यकर्ता संगठन कि रीढ होता है।
कोल विघायक जमीरउल्ला खां ने कहा कि पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्ता मंञीगण और विघायको के चापलूसो से घिरे होने के कारण छुट रहें है, हमे चापलूसो को दरकिनार कर के कार्यकर्ता व जनता से नजदीकी बनानी है तभी हम सफल हो पायेंगे।
प्रभारी एम एल सी राकेश सिंह राना ने कहा बूथ पर कार्य करने वाला ही सच्चा समाजवादी है, सपा जिलाअध्यझ अशोक यादव ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता कमर कस चुके है २०१७ चुनाव को लेकर, सपा सरकार दुबारा बनने जा रही है सपा अ. स. सभा के प्रदेश सचिव चौoआदिल ने कहा कि नोजवान कार्यकर्तागण एक बूथ बीस यूथ के फार्मूले पर अमल करेंगे २०१७ में फिर से ताज अखिलेश पहनेंगे फिर बनेगी अखिलेश सरकार।
इस अवसर पर राकेश सिंह राना , ख्वाजा हलीम सलाहकार उ प्र शासन ,जिलाध्यझ अशोक यादव ,शहर विघायक जफर आलम,कोल विघायक जमीरउल्ला खां,महानगर अध्यझ अज्जू इशाक, अतरौली विघायक वीरेश यादव, वरिष्ठ सपा नेता चौधरी आदिल सगीर ,चाहत खां , शहजाद वर्नी, सलमान शाहिद,पप्पू प्रधान ,मुज्जफर सईद, हमीद घोसी, काशिफ आदि मौजूद रहे।